Wednesday, May 31, 2023

पंजाब नेशनल बैंक ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर 2023 के 240 पदों पर निकाली वैकेंसी, 11 जून तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन, 36,000 रुपए से लेकर 78,230 रुपए तक मिलेगी सैलरी ।

देश के सरकारी बैंकों में एक बार फिर भर्ती प्रक्रिया स्टार्ट हो चुकी है, ऐसे में जो कैंडिडेट्स बैंकिंग में अपना करियर बनाना चाहते हैं उन्हें पंजाब नेशनल बैंक ने एक बढ़िया अवसर उपलब्ध कराया है। पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर्स के 240 पदों पर वैकेंसी निकाली है। इसके तहत 21 से 35 साल तक की उम्र के उम्मीदवार बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट pnbindia.in पर जाकर 11 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। कैंडिडेट्स का सिलेक्शन रिटन टेस्ट के साथ इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। उम्मीद की जाती है कि 2 जुलाई को यह भर्ती परीक्षा आयोजित की जाएगी। 


क्वालीफिकेशन

पंजाब नेशनल बैंक में निकली वैकेंसी में ग्रेजुएट उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। भर्ती प्रक्रिया में अलग-अलग कैटेगरी में अलग-अलग योग्यता मांगी गई है। ऐसे में आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें।

पदों की संख्या 

पंजाब बैंक द्वारा निकाली गई वैकेंसी के जरिए कुल 240 पदों पर भर्तियां की जाएंगाी। इनमें क्रेडिट, इंडस्ट्री, सिविल इंजीनियरिंग, आर्किटेक्ट, इकोनॉमिक्स, डाटा साइंटिस्ट और साइबर सिक्योरिटी में अधिकारी, मैनेजर, सीनियर मैनेजर पदों पर पोस्टिंग दी जाएगी।

वेतनमान 

स्पेशलिस्ट ऑफिसर्स के पदों पर निकली वैकेंसी में सिलेक्ट उम्मीदवारों को 36,000 रुपए से लेकर 78,230 रुपए तक हर महीने सैलरी दी जाएगी।

आवेदन शुल्क

पंजाब नेशनल बैंक में निकली भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी के उम्मीदवारों से 59 रुपए का आवेदन शुल्क लिया जाएगा। जबकि दूसरी सभी श्रेणियों के उम्मीदवार से 1180 रुपए का आवेदन शुल्क लिया जाएगा।

सिलेक्शन प्रोसेस

पीएनबी स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती 2023 के लिए उम्मीदवारों का सिलेक्शन का रिटन एग्जाम, इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा। इसमें रिटेन टेस्ट 200 नंबर का ऑनलाइन मोड में आयोजित होगा। जिसमें से शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जायगा। जो 50 नंबर का होगा। ऐसे में इंटरव्यू की मेरिट के आधार पर उम्मीदवारों का फाइनल सिलेक्शन किया जाएगा।

आवेदन के नीचे दिया गया प्रोसेस फॉलो करें 

  • पंजाब नेशनल बैंक की आधिकारिक वेबसाइट यानी www.pnbindia.in पर जाएं।
  • फिर करियर पेज पर क्लिक करें।
  • PNB SO अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें ।
  • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के समय आवश्यक विवरण के साथ पंजीकरण करें।
  • पीएनबी एसओ 2023 पीडीएफ पर सभी आवश्यक दस्तावेज यानी फोटोग्राफ, स्कैन किए गए हस्ताक्षर आदि अपलोड करें।
  • पीएनबी एसओ भर्ती 2023 के लिए आवेदन शुल्क जमा करें।
  • आगे के उपयोग के लिए पीएनबी एसओ आवेदन पत्र को अच्छी तरह से पढ़ लें और डाउनलोड कर उसका एक प्रिंट कॉपी अपने पास रख लें।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

19 अप्रैल से देशवासी ट्रेन से जा सकेंगे श्रीनगर (कश्मीर), प्रधानमंत्री कटरा (माता वैष्णो देवी) पहुंचकर जम्मू-श्रीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी

देशवासियों की प्रतीक्षा का टाइम पूरा होने का समय आ गया है ।  देशवासियों को अब धरती के स्वर्ग तक पहुंचने के लिए ट्रेन सुविधा बहुत जल्द ही मिल...