Sunday, May 28, 2023

आईपीएल 2023 के फाइनल पर बारिश का साया, अहमदाबाद के आस पास के इलाक़ों में हो रही है बारिश

आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला आज गुजरात टाइटंस (GT) और चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के बीच अहमदाबाद में खेला। यह मैच शाम साढ़े सात बजे से स्टार्ट होगा।यह मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। लेकिन फ़िलहाल इस मैच के दर्शकों के लिए एक बुरी खबर है, अहमदाबाद के आस पास के इलाक़ों में बारिश हो रही हैमौसम विभाग ने दो दिन की बारिश का अलर्ट जारी किया है। ऐसे में अहमदाबाद में भी बारिश की आशंका है। वहीं सूत्रों ने बताया है कि आईपीएल फाइनल के लिए कोई रिजर्व डे नहीं रखा है, लेकिन हम बारिश होने की स्थिति में भी आखिर तक मैच शुरू होने का इंतजार करेंगे। जरूरत पड़ी, तो सुपर ओवर में भी रिजल्ट निकाला जाएगा।

दोनों सम्भावित टीमें इस प्रकार हैं : 

चेन्नई सुपर किंग्स: डेवॉन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, अंबाति रायडू/मथीशा पथिराना (इम्पैक्ट प्लेयर), मोईन अली, रविंद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे और महेश तीक्षणा.

गुजरात टाइटन्स: शुभमन गिल/जोश लिटिल (इम्पैक्ट प्लेयर), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साईं सुदर्शन, हार्दिक पंड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, मोहम्मद शमी और मोहित शर्मा.


No comments:

Post a Comment

Featured Post

चीन ने की अमेरिकी समानों पर 34 % टैरिफ लगाने की घोषणा ।

डोनाल्ड ट्रंप ने जब 2 अप्रैल को दुनिया के देशों पर टैरिफ लगाया था, तब माना जा रहा था कि दूसरे देश भी जवाबी कार्रवाई करेंगे जिससे व्यापार युद...