आई पी एल 2023 का फाइनल मुक़ाबला आज रिजर्व डे पर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और गुजरात टाइटंस के बीच अहमदाबाद में खेला जाएगा। कल यह मैच बारिश के कारण नहीं हो पाया था। आज भी यह मैच शाम 7:30 बजे से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मुकाबला खेला जाएगा।
जहाँ तक दोनों टीमों की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) 10वीं बार फाइनल खेलेगी, और चेन्नई की टीम 4 बार चैंपियन भी बनी। गुजरात टाइटन्स लगातार दूसरे साल फाइनल में पहुंची है, टीम पिछले साल ही चैंपियन भी बनी थी।
आज के मैच में दोनों टीमों के संभावित खिलाड़ी :
चेन्नई सुपर किंग्स : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), डेवोन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, महीश तीक्षणा, मथीश पथिराना और तुषार देशपांडे।
वहीँ अगर आज भी बारिश के कारण मैच रद्द हुआ तो लीग में टॉप पर रहने वाली टीम को विजेता घोषित किया जा सकता है। हालांकि, IPL की ओर से अभी कुछ भी साफ नहीं किया गया है। ICC टूर्नामेंट की बात करें तो फाइनल रद्द होने पर ट्रॉफी शेयर की जाती है। पर IPL प्रशासन ने आधिकारिक रूप से भी यह नहीं बताया है कि सोमवार को भी अगर फाइनल बारिश की वजह से नहीं होती है तो विजेता किसे घोषित किया जाएगा। वहीं IPL में जियो सिनेमा के लिए कमेंट्री कर आकाश चोपड़ा का मानना है कि बारिश की वजह से अगर फाइनल नहीं हो पाता है तो IPL लीग में टॉप पर रहने वाली गुजरात टाइटंस विजेता घोषित किया जा सकता है।
पिछले सीजन के वेदर प्लेइंग कंडीशन के मुताबिक रिजर्व डे पर भी फाइनल नहीं हो सकने की स्थिति में लीग में टॉप रहने वाली टीम को विजेता घोषित किए जाने की बात कही गई थी। इस बार IPL की ओर से वेबसाइट पर वेदर प्लेइंग कंडीशन को लेकर जिक्र नहीं है। वहीं IPL प्रशासन ने अभी तक कुछ भी स्पष्ट नहीं किया है।
गुजरात टाइटंस IPL लीग समाप्त होने के बाद टॉप पर थी। जबकि चेन्नई सुपर किंग्स की टीम दूसरे स्थान पर थी ऐसे में अगर आज IPL फाइनल नहीं होने पर गुजरात विजेता होगी और लगातार दूसरी बार इस खिताब पर कब्जा करेगी। हालांकि ICC टूर्नामेंट में फाइनल रद्द होने पर ट्रॉफी शेयर की जाती है।
No comments:
Post a Comment