Tuesday, May 23, 2023

नारी शक्ति को प्रणाम, UPSC 2022 के परीक्षा परिणामों में 1 से 4 तक सभी स्थानों पर लड़कियों का कब्ज़ा

UPSC यानि की संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा 2022 का परिणाम जारी कर दिया है। इस परिणाम की ख़ास बात यह है कि टॉप चार पोजीशन पर सिर्फ लड़कियाँ ही हैं। इस परीक्षा में इशिता किशोर ने ऑल इंडिया रैंक  01 हासिल की है। सेकंड नंबर पर गरिमा लोहिया, तीसरे प्लेस पर उमा हरथी एन और चौथे नंबर पर स्मृति मिश्रा रहीं। ईशिता किशोर ने यूपीएससी परीक्षा में टॉप किया है। यूपीएससी सिविल सर्विसेज परीक्षा के फाइनल रिजल्ट में कुल 933 उम्मीदवार नियुक्ति के लिए चयनित किए गए हैं। इनमें से 345 कैंडिडेट्स अनारक्षित, 99 ईडब्ल्यूएस, ओबीसी से  263 एससी से 154 तथा एसटी कैटेगरी से 72 उम्मीदवार शामिल किए हैं।


UPSC, 2022 टॉप 10 कैंडिडेट्स 

  1. इशिता किशोर

  2. गरिमा लोहिया

  3. उमा हरति एन

  4. स्मृति मिश्रा

  5. मयूर हजारिका

  6. गहना नव्या जेम्स

  7. वसीम अहमद भट

8. अनिरूद्ध यादव 

9. कनिका गोयल

10. राहुल श्रीवास्तव




No comments:

Post a Comment

Featured Post

शुक्रवार को डाउ जोन्स इंडेक्स करीब 2,231.07 पॉइंट या 5.50% गिरकर 38,314 के स्तर पर हुआ बंद

टैरिफ वार अमेरिकी शेयर बाजार के बहुत ही घातक साबित होता जा रहा है ।  डोनाल्ड ट्रम्प के रेसिप्रोकल टैरिफ के ऐलान के बाद लगातार दूसरे दिन 4 अप...