Sunday, June 11, 2023

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) ने देशभर के बैंकों में निकाली 8611 पदों पर वैकेंसी

बैंकिंग क्षेत्र में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) ने राजस्थान समेत देशभर के बैंकों में 8611 पदों पर वैकेंसी निकाली है। इसके लिए 18 साल से 40 साल तक के उम्मीदवार IBPS की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.ibps.in/ पर जाकर 21 जून तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

सैलरी/वेतन 

IBPS में निकली भर्ती में सिलेक्ट होने पर उम्मीदवार को हर महीने 35,500 से एक लाख 50 हजार रुपए तक सैलरी दी जाएगी।

योग्यता

आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स के पास सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही कंप्यूटर सिस्टम ऑपरेशन की बेसिक जानकारी भी होनी चाहिए।

वैकेंसी डिटेल्स

  • कुल पद - 8611
  • ऑफिस असिस्टेंट - 5538
  • ऑफिसर स्केल-1 - 2485
  • बैकिंग ऑफिसर - 332
  • टेक्नोलॉजी ऑफिसर - 67
  • चार्टेड अकाउंटेंट - 21
  • लॉ ऑफिसर - 24
  • एग्रीकल्चर ऑफिसर - 60
  • ऑफिसर स्केल - 73
  • ट्रेजरी ऑफिसर - 8
  • मार्केटिंग ऑफिसर - 3

आयु सीमा

IBPS में निकली 8 हजार से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती के लिए 18 से 40 साल तक की उम्र के उम्मीदवार अप्लाई कर सकते है।

सिलेक्शन प्रोसेस

IBPS में निकली भर्ती में उम्मीदवारों का सिलेक्शन रिटन टेस्ट, स्किल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा। सबसे पहले उम्मीदवार 21 जून तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे। इसके बाद एग्जाम 17 से 22 जुलाई के बीच रिटन टेस्ट आयोजित होगा। इसमें शॉर्टलिस्ट होने वाले उम्मीदवार को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन के बाद मेरिट के आधार पर उम्मीदवार को पोस्टिंग दी जाएगी।

आवेदन शुल्क

IBPS में निकली भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी के उम्मीदवारों से 175 रुपए का आवेदन शुल्क लिया जाएगा। जबकि दूसरी सभी श्रेणियों के उम्मीदवार से 850 रुपए का आवेदन शुल्क लिया जाएगा।

ऐसे करें अप्लाई

  1. सबसे पहले आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं।
  2. होम पेज पर 'Click here to apply online for common recruitment
  3. process पर क्लिक करें।
  4. अब न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन करें।
  5. इसके बाद वापस पेज पर जाकर रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड सबमिट कर लॉग इन करें।
  6. अब अपना एप्लिकेशन फॉर्म भरें।
  7. आवेदन फीस जमा करें।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

50 साल की रेखा गुप्ता बन सकती हैं दिल्ली की नई सीएम

50 साल की रेखा गुप्ता बन सकती हैं दिल्ली की नई सीएम । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के लिए रेखा गुप्ता का नाम त...