Tuesday, August 29, 2023

घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में 200 रुपये की कटौती, नई कीमतें कल से लागू

भारत सरकार ने आज 29 अगस्त यानि मंगलवार को घरों में उपयोग होने वाले गैस सिलेंडर (14.2 किलोग्राम) को 200 रुपए सस्ता कर दिया है। नई कीमत 30 अगस्त यानी रक्षाबंधन के दिन से लागू होगी। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि ओनम और रक्षाबंधन के त्योहार पर दाम घटाकर पीएम मोदी ने बहनों को बड़ा तोहफा दिया है। देश में करीब 33 करोड़ घरेलू गैस उपभोक्ताओं को इसका फायदा मिलेगा। इस फैसले से सरकार पर वित्त वर्ष 2023-24 में 7,680 करोड़ का बोझ आएगा।इसके साथ ही साथ सरकार 75 लाख नए उज्जवला कनेक्शन बांटेगी। केंद्र सरकार का यह कदम इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि इसी साल  5 राज्यों में विधानसभा चुनाव भी होने वाले हैं।राजस्थान में कांग्रेस ने इसी साल 1 अप्रैल से BPL परिवारों को 500 रुपए में गैस देने की योजना लागू कर दी है। मध्य प्रदेश में भी कांग्रेस ने 500 रुपए में गैस सिलेंडर देने का वादा किया है। 




No comments:

Post a Comment

Featured Post

50 साल की रेखा गुप्ता बन सकती हैं दिल्ली की नई सीएम

50 साल की रेखा गुप्ता बन सकती हैं दिल्ली की नई सीएम । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के लिए रेखा गुप्ता का नाम त...