Wednesday, September 13, 2023

आईफ़ोन 15 सीरीज लॉंच, 15 सितंबर शाम 5.30 बजे से किया जा सकेगा प्री ऑर्डर, नई एपल वॉच आज से ही कर सकते हैं प्री ऑर्डर

आख़िरकार आईफ़ोन दीवानों का इंतेज़ार हुआ ख़त्म। एपल ने अपनी बहुप्रतिक्षित सीरीज़ iPhone 15 को मार्केट में उतार ही दिया है। कल हुए एपल इवेंट वंडरलस्ट में एपल ने आईफ़ोन 15 सीरीज़ लॉंच कर दिया।आईफ़ोन 15 की क़ीमत 79990 रुपये रखी गई है।कंपनी ने वॉच सीरीज 9 और वॉच अल्ट्रा 2 भी पेश की है। एपल ने पहली बार चार्जिंग के लिए टाइप-C पोर्ट दिया है। पहले लाइटनिंग पोर्ट मिलता था। इस बार आईफोन-15 में 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है। आईफोन-15 और 15 प्लस में A16 बायोनिक चिप दी गई है। वहीं आईफोन-15 प्रो और प्रो मैक्स में A17 प्रो चिप मिलेगी। प्रो मॉडल्स की बॉडी में टाइटेनियम का इस्तेमाल किया गया है।

22 सितंबर से मिलेगा आईफोन 15 और नई एपल वॉच 

नए आईफोन को 15 सितंबर शाम 5.30 बजे से प्री ऑर्डर किया जा सकता है। ये 22 सितंबर से मिलने लगेगा। नई एपल वॉच अभी से ही प्री ऑर्डर के लिए अवेलेबल है। ये भी 22 सिंतबर से मिलेगी। एयरपॉड प्रो सेकेंड जनरेशन टाइप सी पोर्ट के साथ 22 सिंतबर से मिलेगा।



No comments:

Post a Comment

Featured Post

50 साल की रेखा गुप्ता बन सकती हैं दिल्ली की नई सीएम

50 साल की रेखा गुप्ता बन सकती हैं दिल्ली की नई सीएम । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के लिए रेखा गुप्ता का नाम त...