Sunday, September 17, 2023

आईफोन-15 प्रो मैक्स प्री बुकिंग में ही आउट ऑफ़ स्टॉक, पहली बार टाइटेनियम बॉडी का इस्तेमाल,पहली बार चार्जिंग के लिए टाइप-C पोर्ट

फोन की दुनिया में लगता है इस बार एपल का प्रीमियम स्मार्टफोन आईफोन-15 प्रो मैक्स कुछ कमाल करने वाला है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि यह फ़ोन अभी मार्केट में अवेलेबल नहीं है लेकिन इसकी प्री-बुकिंग ओपन होने के एक घंटे से भी कम समय में अभी तक जितने आईफोन-15 प्रो मैक्स बने थे वह सारे बिक गए । अब इस फोन के लिए बायर्स को 2-3 हफ्ते का वेटिंग पीरिएड बताया जा रहा है। कंपनी ने इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन एक मीडिया रिपोर्ट में ऐसा बताया जा रहा है कि आईफोन-15 प्रो मैक्स के अभी तक के सारे बने फ़ोन बिक गए हैं और अब नया आईफोन-15 प्रो मैक्स ख़रीदने के लिए 2-3 हफ्ते का वेटिंग पीरिएड है। रिपोर्ट के अनुसार, यदि ग्राहक प्री-सेल इवेंट के दौरान आईफोन-15 प्रो मैक्स नहीं खरीद पाते हैं, तो उनके पास अगले शुक्रवार, 22 सितंबर से सामान्य बिक्री शुरू होने पर इसे खरीदने का मौका होगा या कम से कम इंतजार करना पड़ सकता है। नए आईफोन 22 सितंबर से 40 से अधिक देशों में बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। हालांकि मकाऊ, मलेशिया, तुर्की, वियतनाम और 17 अन्य देशों और क्षेत्रों के ग्राहकों को नए डिवाइस खरीदने के लिए 29 सितंबर तक इंतजार करना होगा।    

टाइप-C चार्जिंग पोर्ट की शुरुवात

कैलिफोर्निया की टेक कंपनी ने मंगलवार (12 सितंबर 2023) को अपने वंडरलस्ट इवेंट में 79,990 रुपए की शुरुआती कीमत में आईफोन 15 सीरीज को लॉन्च किया था। इसमें आईफोन-15 प्रो मैक्स को 1.60 लाख रुपए की शुरुआती कीमत में पेश किया गया था। एपल ने पहली बार अपने स्मार्टफोन में चार्जिंग के लिए टाइप-C पोर्ट दिया है। पहले लाइटनिंग पोर्ट मिलता था। कंपनी ने वॉच सीरीज 9 और वॉच अल्ट्रा 2 भी पेश की है।

टाइटेनियम की बॉडी

आईफोन-15 प्रो और प्रो मैक्स में A17 चिप  मिलेगी। प्रो मॉडल्स की बॉडी में टाइटेनियम का इस्तेमाल किया गया है।






No comments:

Post a Comment

Featured Post

50 साल की रेखा गुप्ता बन सकती हैं दिल्ली की नई सीएम

50 साल की रेखा गुप्ता बन सकती हैं दिल्ली की नई सीएम । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के लिए रेखा गुप्ता का नाम त...