Friday, September 29, 2023

19वें एशियन गेम्स में 8 गोल्ड, 11 सिल्वर और 12 ब्रॉन्ज समेत 31 पदकों के साथ भारत चौथे नंबर पर

19वें एशियन गेम्स में भारत का शानदार प्रदर्शन जारी है, आज एशियन गेम्स के छठवें दिन भारत ने अब तक 6 मेडल जीत लिए हैं। भारतीय शूटर्स ने आज शुक्रवार को 2 गोल्ड और 2 सिल्वर जीते हैंवहीं टेनिस में रामकुमार रामनाथन और साकेत माइनेनी ने मेंस डब्ल्स में सिल्वर जीता, जबकि स्क्वॉश में भारतीय विमेंस टीम को ब्रॉन्ज मेडल मिला। 

इसके साथ ही भारत के 31 मेडल हो गए हैं। इनमें 8 गोल्ड, 11 सिल्वर और 12 ब्रॉन्ज शामिल हैं। भारत मेडल टैली में चौथे नंबर पर आ गया है। चीन 173 मेडल्स के साथ पहले, साउथ कोरिया 88 के साथ दूसरे और जापान 82 के साथ तीसरे स्थान पर है। 



No comments:

Post a Comment

Featured Post

50 साल की रेखा गुप्ता बन सकती हैं दिल्ली की नई सीएम

50 साल की रेखा गुप्ता बन सकती हैं दिल्ली की नई सीएम । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के लिए रेखा गुप्ता का नाम त...