सरकारी नौकरी के लिए प्रेपरेशन कर रहे कैंडिडेट्स के लिए एक अच्छी खबर आयी है। AIIMS भोपाल ने करीब 233 अलग अलग पोस्ट्स के लिए वैकेंसी निकाली है। इन पोस्ट्स के लिए कैंडिडेट्स www.aiimsbhopal.edu.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाय कर सकते हैं। इन पोस्ट्स के लिए 18 से 40 साल तक के कैंडीडेट्स अप्लाय कर सकते हैं। रिजर्वेशन के रूल्स के मुताबिक एज लिमिट में रिलैक्सेशन भी दिया जाएगा। एप्लिकेशन फीस के लिए जनरल केटेगरी के लिए 1200 रुपए, ओबीसी के लिए 1200 रुपए और एससी / एसटी के लिए 600 रुपए निर्धारित की गयी है।
- सामान्य : 1200 रुपए
- ओबीसी : 1200 रुपए
- एससी / एसटी: 600 रुपए
- भूतपूर्व सैनिक और महिलाओं को फीस में छूट दी गई है।
सोशल वर्कर की पोस्ट के लिए 12वीं पास और 8 साल का एक्सपीरिएंस, क्लर्क के लिए 12वीं पास और टाइपिंग, स्टेनों के लिए 12वीं पास और स्टोर कीपर के लिए ग्रेजुएशन और एक साल का एक्सपीरिएंस होना चाहिए।
वैकेंसी डिटेल्स :
- सोशल वर्कर : 2 पद
- ऑफिस/स्टोर्स अटेंडेंट(मल्टीटास्किंग) : 40 पद
- लोअर डिविजन क्लर्क : 32 पद
- स्टेनोग्राफर : 34 पद
- ड्राइवर (ऑर्डिनेरी ग्रेड) : 16 पद
- जूनियर वार्डन (हाउस कीपर) : 10 पद
- डिसेक्शन हॉल अटेडेंट : 8 पद
- अपर डिविजन क्लर्क : 2 पद
- डाटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड A : 2 पद
- जूनियर स्केल स्टेनो (हिंदी) : 1 पद
- सिक्योरिटी-कम -फायर जमादार : 1 पद
- स्टोर कीपर-कम-क्लर्क : 85 पद
- कुल पदों की संख्या : 233
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
- सोशल वर्कर : 12वीं पास, 8 साल का एक्सपीरियंस
- क्लर्क (एलडीसी) : 12वीं पास, टाइपिंग (30 शब्द प्रति मिनट की हिंदी टाइपिंग या 35 शब्द प्रति मिनट की स्पीड से इंग्लिश टाइपिंग)
- स्टेनो : 12वीं पास
- स्टोर कीपर कम क्लर्क : ग्रेजुएशन, एक साल का एक्सपीरियंस
आयु सीमा :
18 से 40 वर्ष के बीच। आरक्षित वर्ग को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
सिलेक्शन प्रोसेस :
- रिटन एग्जाम
- स्किल टेस्ट
- मेरिट लिस्ट
- डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
एग्जाम पैटर्न :
- एग्जाम में 100 नंबर के 100 एमसीक्यू पूछे जाएंगे।
- पेपर हल करने के लिए 90 मिनट का समय दिया जाएगा।
- एग्जाम में जनरल नॉलेज एंड अवेयरनेस, इंग्लिश कॉम्प्रिहेंशन, क्वांटिटेटिव एप्टिट्यूड, जनरल इंटेलिजेंसी एंड रिजनिंग एबिलिटी, फंडामेंटल्स ऑफ कंप्यूटर एप्लिकेशंस, सीसीएस (कंडक्ट) रूल्स, 1964 और सीसीएस (लीव)रूल्स 1972 से प्रश्न पूछे जाएंगे।
- एग्जाम में 0.25 नंबर की निगेटिव मार्किंग भी होगी।
- एग्जाम में कम से कम 35% मार्क्स लाना जरूरी है।
आवेदन ऐसे करें :
- ऑफिशियल वेबसाइट www.aiimsbhopal.edu.in पर जाएं।
- आवेदन करें विकल्प पर क्लिक करें।
- आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा।
- इसमें जरूरी डॉक्यूमेंट्स, फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें।
- फीस जमा करके सबमिट पर क्लिक करें।
- फॉर्म सबमिट करें। एक प्रिंट निकालकर अपने पास रखें।
No comments:
Post a Comment