Wednesday, October 4, 2023

इम्पेटस टेक्नोलॉजीज में कॉन्टेंट राइटर के पद पर निकली वेकेंसी

डिजिटल इंजीनियरिंग कंपनी, इम्पेटस टेक्नोलॉजीज ने कॉन्टेंट राइटर के पद पर वेकेंसी निकाली है। इस पद के लिए वेकेंसी देश के कई शहरों में है। इसके लिए 2 साल के एक्सपीरियंस्ड केंडिडेट अप्लाई करे सकते हैं। इस पद के लिए जॉब लोकेशन इंदौर, नोएडा, गुरुग्राम, हैदराबाद, बेंगलुरु और पुणे है।

क्वालिफिकेशन :

  • ब्रांडेड डिलिवरेबल्स बनाने में न्यूनतम 2 वर्ष का प्रोफेशनल एक्सपीरियंस।
  • स्ट्रॉन्ग इंग्लिश राइटिंग स्किल और माइक्रोसॉफ्ट पॉवरपॉइंट में प्रोफिसिएंट।
  • कोलैबोरेटिवली (सहयोगात्मक रूप से) और इंडीविजुअली (व्यक्तिगत रूप से) काम करने की क्षमता।
  • दूसरे लोगों के आइडियाज को रिफाइन और क्लैरिफाई करने की क्षमता।
  • मल्टिपल प्रोजेक्ट पर काम करने, प्रोग्रेस को कम्युनिकेट करने और काम को डेडलाइन के भीतर पूरा करने की क्षमता।

टेक्निकल स्किल्स :

  • कॉन्टेंट राइटिंग
  • कॉन्टेंट मार्केटिंग

एक्सपीरियंस :

  • इस पद पर अप्लाई करने को लिए केंडिडेट के पास 2 से 6 सालों का एक्सपीरियंस होना चाहिए।

काम करने के डिलिवरेबल्स :

  • सेल्स, वेबिनार, इंटरनल कम्युनिकेशन और कॉन्फरेंस प्रजेंटेशन।

रोल और रिस्पॉन्सबिलिटी :

  • प्रोडक्ट ऑनर्स, ब्रांड मैनेजर्स और राइटर्स के साथ कोलैबोरेट करना, ताकि उन्हें इफेक्टिव प्रजेंटेशन्स और कॉन्टेंट डेवलप करने और डेलिवर करने में मदद मिल सके।
  • हाईली कॉम्प्लेक्स टेक्निकल कॉन्सेप्ट को आसान तरीके से एक्सप्रेस करने वाले प्रजेंटेशन बनाने के लिए सब्जेक्ट मैटर एक्सपर्ट और विजुअल डिजाइनरों के साथ कोलैबोरेट करना।
  • यह सुनिश्चित करना कि सभी प्रजेंटेशन का एग्जीक्यूशन हाईएस्ट स्टैंडर्ड का है और कंपनी के ब्रांड को अच्छी तरह से रिफ्लेक्ट करता है।
  • प्रेजेंटेशन डिजाइन फील्ड में लेटेस्ट स्टैंडर्ड और ट्रेंड्स के साथ टॉप पर रहना।
  • डिजाइन के बुनियादी सिद्धांतों के बारे में और अधिक जानकारी रखना और स्कूली एजुकेशन को जारी रखना।

अप्लाई करने का डायरेक्ट लिंक :

  • https://impetus.openings.co/


No comments:

Post a Comment

Featured Post

50 साल की रेखा गुप्ता बन सकती हैं दिल्ली की नई सीएम

50 साल की रेखा गुप्ता बन सकती हैं दिल्ली की नई सीएम । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के लिए रेखा गुप्ता का नाम त...