Tuesday, October 10, 2023

विजय कान्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल ने लगातार छठवीं बार राज्य स्तरीय पर्यटन क्यूज प्रतियोगिता में लहराया सतना जिले का परचम

दिनांक 29/09/ 2023 को कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन हाल भोपाल  में सम्माननीय प्रमुख सचिव पर्यटन विभाग मध्य प्रदेश, सम्मानीय मुख्य सचिव लोक शिक्षण विभाग मध्य प्रदेश एवं, शिक्षा एवं पर्यटन विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों की उपस्थिति में शिक्षा एवं पर्यटन विभाग के संयुक्त प्रयास द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय पर्यटन क्विज प्रतियोगिता, जिसमें प्रदेश के 52 जिलों के टीमों ने भाग लिया इसमें सतना जिले का प्रतिनिधित्व विजय कान्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल ने करते हुए उपविजेता का खिताब पाकर सतना जिले को गौरवान्वित किया। विजय कान्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल  2016, 2020, 2022 में उपविजेता, 2017, 2018, 2019, में लगातार तीन बार विजेता का खिताब प्राप्त किया है। इस  अविस्मरणीय क्षण के लिए सतना कलेक्टर सम्मानीय अनुराग वर्मा जी, जिला शिक्षा अधिकारी सतना नीरव दीक्षित जी, क्यूज मास्टर सम्मानीय जय नारायण पांडे जी, सहायक क्यूज मास्टर सम्मानीय लक्ष्मीकांत पटेल जी, NIC प्रभारी सम्मानीय मनोहर चौधरी जी, विद्यालय संचालक श्री रमाशंकर पटेल जी, प्राचार्य श्री तुलसीदास तिवारी जी, मार्गदर्शी शिक्षक डॉक्टर शिव शंकर पटेल जी ,प्रशासक रमाकांत कुशवाह जी,अमरपाटन प्राचार्य रचना पटेल जी, अमरपाटन स्कूल के प्रशासक श्रवण कुमार पटेल,रामनगर स्कूल के प्रशासक अरुण पटेल जी सहित समस्त शिक्षक, स्टॉप, एवं अभिभावकों ने उज्जवल भविष्य के लिए समस्त छात्र छात्राओं को  बधाई एवं शुभकामनाएं दी




No comments:

Post a Comment

Featured Post

50 साल की रेखा गुप्ता बन सकती हैं दिल्ली की नई सीएम

50 साल की रेखा गुप्ता बन सकती हैं दिल्ली की नई सीएम । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के लिए रेखा गुप्ता का नाम त...