भारत में आईटी की दूसरी बड़ी कंपनी इन्फोसिस ने अपने सितम्बर तिमाही के नतीज़े जारी कर दिए हैं। कंपनी ने गुरुवार शाम को उम्मीद से कमजोर नतीजों की घोषणा करते हुए 2023-24 के लिए अपने राजस्व अनुमान को घटाकर 1-2.5 फीसदी कर दिया, जो पहले 1-3.5 फीसदी था। साथ ही कंपनी ने यह भी कहा है कि इस साल अमेरिका में मंदी की आशंकाओं के बीच कंपनी फ्रेशर्स को हायर करने के लिए कॉलेज कैंपस नहीं जाएगी।
कंपनी के सीएफओ नीलांजन रॉय ने कहा कि कंपनी इस साल नए कैंपस हायरिंग नहीं कर रही है।उन्होंने कहा, 'जैसा कि हम देख रहे हैं, इस बात की संभावना नहीं है कि हम इस साल भर्ती के लिए कैंपस जाएंगे। लेकिन हमें हर तिमाही में स्थिति पर नजर रखनी होगी।
इन्फोसिस के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्याधिकारी सलिल पारेख ने कहा, ‘दूसरी तिमाही के दौरान विभिन्न जगहों और क्षेत्रों से कुल 7.7 अरब डॉलर मूल्य के बड़े सौदे हासिल हुए। वृहद आर्थिक परिदृश्य में अनिश्चितता के बावजूद हमने ये सौदे हासिल किए हैं।
12 महीने के ट्रेलिंग बेसिस पर कंपनी छोड़कर जाने वालों की दर घटकर 14.6 फीसदी रह गई, जो एक तिमाही पहले 17.3 फीसदी थी। सितंबर तिमाही में कंपनी के कर्मचारियों की संख्या 7,530 घटकर 3,28,764 रह गई।
No comments:
Post a Comment