Tuesday, October 17, 2023

मध्य प्रदेश की छात्रा प्रोजेक्ट प्रदर्शन के लिए जायेगी जापान

PLAT EXAM जो कि एक एजुकेशनल स्टार्टअप है उसकी कक्षा 11वी की एक छात्रा भारत देश का  प्रतिनिधित्व  जापान में करेगी ।PLAT EXAM की छात्रा रूपाली लोधी के प्रोजेक्ट का दसवीं राष्ट्रीय विज्ञान प्रदर्शनी एवं प्रोजेक्ट प्रतियोगिता में चयन हुआ था। रुपाली के प्रोजेक्ट के लिए उसे भारत के विज्ञान और प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह जी के द्वारा सम्मानित किया गया है। रूपाली अब अपने प्रोजेक्ट इसी प्रोजेक्ट को जापान में प्रदर्शित करेंगी। रुपाली की इस सफलता के लिए उनके शिक्षक एवं मार्गदर्शक श्री अविनाश डोंगरे ने रुपाली को बधाई दी है, श्री अविनाश डोंगरेनवांकुर हायर सेकेंडरी स्कूल में अध्यापक है, एवम Plat एग्जाम गंजबासोदा के कोऑर्डिनेटर हैं। ऐसे शिक्षकों को नर्मदा प्रदेश नमन करता है जिनके मार्गदर्शन में रूपाली जैसे छात्र ने यहां तक पहुंचने का सफर तय किया। 




No comments:

Post a Comment

Featured Post

50 साल की रेखा गुप्ता बन सकती हैं दिल्ली की नई सीएम

50 साल की रेखा गुप्ता बन सकती हैं दिल्ली की नई सीएम । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के लिए रेखा गुप्ता का नाम त...