देश के सबसे प्रतिष्ठित एजुकेशनल इंस्टीटूशन्स में से एक IIT-BHU बुधवार देर रात एक बेहद शर्मनाक घटना का शिकार हो गया। प्राप्त समाचार के अनुसार कल यानि वेडनेसडे रात को IIT-BHU में एक छात्रा से छेड़छाड़ हुई। यह छात्रा अपने एक फ्रेंड के साथ जा रही थी तभी तीन युवकों ने लड़की को रोका और गन पॉइंट पर लड़की और लड़के को अलग किया। फिर जबरन किस करने के बाद उसके कपड़े उतरवाए। उसका वीडियो बनाने लगे। घटना के विरोध में गुरुवार को हजारों स्टूडेंट्स सड़क पर उतर आए।
घटना BHU कैंपस में कर्मन बाबा मंदिर से करीब 300 मीटर दूर एग्रीकल्चर फॉर्म के पास रात करीब डेढ़ बजे की है। आज सुबह करीब 2500 छात्रों ने राजपूताना हॉस्टल के सामने प्रोटेस्ट किया। इसके बाद विरोध की हवा पूरे कैंपस में फैल गई। देखते ही देखते भारी संख्या में छात्र विरोध में शामिल हो गए।
स्टूडेंट्स ने विरोध करते हुए पूरा कैंपस बंद करा दिया। क्लास और लैब में रिसर्च का काम भी बंद कर दिया गया। पूरे कैंपस में इंटरनेट सर्विस बंद कर दी गई है। वहीं, इस मामले में लंका थाने में पुलिस ने FIR दर्ज की है।
No comments:
Post a Comment