देश भर में आज (गुरुवार) को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा दीपावली का पवन पर्व। हर साल की तरह कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या को दिवाली का त्योहार पूरे देश में बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है. मान्यता है कि मां लक्ष्मी को साफ़ सफाई बहुत पसंद है और लक्ष्मी का वास साफ़ सफाई वाले जगहों पर ही होता है
पुराणों के अनुसार, कार्तिक अमावस्या की अंधेरी रात में महालक्ष्मी स्वयं भूलोक पर आती हैं और हर घर में विचरण करती हैं. इस दौरान जो घर हर प्रकार से स्वच्छ और प्रकाशवान हो वहां माँ लक्ष्मी ठहर जाती हैं
देश के साथ ही अपने प्रदेश में आज (गुरुवार) दीपावली का त्योहार मनाया जा रहा है। लोगों ने घरों में लक्ष्मी पूजन शुरू कर दिया है। एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर दीपावली की शुभकामनाएं दे रहे हैं। लक्ष्मी पूजन के साथ ही बच्चों से लेकर बड़े तक पटाखे चला रहे हैं। जबलपुर, उज्जैन, ग्वालियर, इंदौर, विदिशा, देवास जैसे शहरों में आतिशबाजी के चलते आसमान रंग-बिरंगा दिखाई दे रहा है।
No comments:
Post a Comment