Wednesday, January 22, 2025

फिटजी भोपाल में क्लासेज दिसंबर से बंद, पेरेंट्स के करीब 12 करोड़ फंसे, स्टूडेंट्स का भविष्य अधर में

इंदौर में  प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान फिटजी के द्वारा की गयी धोखाधड़ी के बाद  ऐसा ही सेम मामला भोपाल में भी सामने आया है। फिटजी भोपाल  खिलाफ अभिभावकों ने कलेक्ट्रेट और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।  एक पैरेंट  ने बताया कि उनका बेटा पिछले चार साल से फिटजी का इंटीग्रेटेड कोर्स कर रहा था। क्लास 9 और 10 सुचारू रूप से चलीं। लेकिन दिसंबर के पहले सप्ताह में जानकारी मिली कि फिटजी कोचिंग बंद हो गई है। इस घटना से लगभग करीब 700 अभिभावकों के पैसे फंस गए हैं। दूसरी तरफ भोपाल फिटजी के सेंटर हेड ने एक पत्र जारी कर लिखा है कि उनके हाथ में कुछ भी नहीं है और पेरेंट्स अपनी रकम दिल्ली सेंटर से मांगें। भोपाल सेंटर के संचालक केके पांडे भी इस बारे में बात नहीं कर रहे हैं। बता दें कि देशभर के विभिन्न शहरों में फिटजी की 72 कोचिंग क्लासेस हैं।

कोचिंग संस्थानों द्वारा ऐसी गड़बड़ियाँ पहले भी की जाती रही हैं।इस बार  फिटजी भोपाल के केस में शिकायत के मुताबिक, हर पेरेंट्स के लगभग 2 लाख रुपए फंसे हुए हैं। कुल मिलाकर यह राशि करीब 12-15 करोड़ तक पहुंचती है। इस मामले ने न केवल बच्चों के भविष्य को खतरे में डाला है, बल्कि अभिभावकों को भी आर्थिक रूप से परेशान कर दिया है।



No comments:

Post a Comment

Featured Post

50 साल की रेखा गुप्ता बन सकती हैं दिल्ली की नई सीएम

50 साल की रेखा गुप्ता बन सकती हैं दिल्ली की नई सीएम । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के लिए रेखा गुप्ता का नाम त...