कस्टमर्स सैटिस्फैक्शन के मामले में देश के 62 एयरपोर्ट पर हुए सर्वे में भोपाल एयरपोर्ट ने बड़ी छलांग लगाते हुए 15वीं रैंक हासिल की है। यह सर्वे जुलाई से दिसंबर तक किया गया था। 2024 के सर्वे के दूसरे राउंड के जारी रिजल्ट में भोपाल को 5 में से 4.74 अंक मिले हैं। जुलाई में राउंड 1 के रिजल्ट में भोपाल को केवल 3.70 अंक मिले थे और रैंक 43 थी। इस सर्वे में मप्र का खजुराहो 8 वें और ग्वालियर 10 वें नंबर पर है।
No comments:
Post a Comment