Friday, January 17, 2025

कस्टमर्स सैटिस्फैक्शन के मामले में भोपाल एयरपोर्ट की रैंकिंग में जबरदस्त उछाल, 42वें से 15 वें नंबर पर आया

कस्टमर्स सैटिस्फैक्शन के मामले में देश के 62 एयरपोर्ट पर हुए सर्वे में भोपाल एयरपोर्ट ने बड़ी छलांग लगाते हुए 15वीं रैंक हासिल की है। यह सर्वे जुलाई से दिसंबर तक किया गया था। 2024 के सर्वे के दूसरे राउंड के जारी रिजल्ट में भोपाल को 5 में से 4.74 अंक मिले हैं। जुलाई में राउंड 1 के रिजल्ट में भोपाल को केवल 3.70 अंक मिले थे और रैंक 43 थी। इस सर्वे में मप्र का खजुराहो 8 वें और ग्वालियर 10 वें नंबर पर है।


 

No comments:

Post a Comment

Featured Post

50 साल की रेखा गुप्ता बन सकती हैं दिल्ली की नई सीएम

50 साल की रेखा गुप्ता बन सकती हैं दिल्ली की नई सीएम । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के लिए रेखा गुप्ता का नाम त...