Monday, March 31, 2025

19 अप्रैल से देशवासी ट्रेन से जा सकेंगे श्रीनगर (कश्मीर), प्रधानमंत्री कटरा (माता वैष्णो देवी) पहुंचकर जम्मू-श्रीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी

देशवासियों की प्रतीक्षा का टाइम पूरा होने का समय आ गया है देशवासियों को अब धरती के स्वर्ग तक पहुंचने के लिए ट्रेन सुविधा बहुत जल्द ही मिलने वाली है। जी हाँ हम बात कर रहे हैं श्रीनगर तक ट्रेन से जाने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के दौरे पर जाएंगे और इस दिन वो कटरा (माता वैष्णो देवी) पहुंचकर जम्मू-श्रीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। इसी दिन सबसे पहले वे उधमपुर में दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे ब्रिज (चिनाब ब्रिज) का उद्घाटन करेंगे। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने बताया कि फिलहाल जम्मू रेलवे स्टेशन पर मरम्मत का काम चल रहा है, इस वजह से ट्रेन सेवा अस्थायी रूप से कटरा से शुरू की जा रही है। मरम्मत कार्य पूरा होने के बाद अगस्त से यह ट्रेन जम्मू से चलना शुरू करेगी। कटरा- श्रीनगर पर ट्रेन का ट्रायल 25 जनवरी को किया गया था, जो सफल रहा। ट्रेन सुबह 8 बजे कटरा से रवाना हुई और 11 बजे कश्मीर के अंतिम स्टेशन श्रीनगर पहुंची। यानी 160 किलोमीटर का सफर 3 घंटे में पूरा किया।

(सोर्स :इंटरनेट )

No comments:

Post a Comment

Featured Post

19 अप्रैल से देशवासी ट्रेन से जा सकेंगे श्रीनगर (कश्मीर), प्रधानमंत्री कटरा (माता वैष्णो देवी) पहुंचकर जम्मू-श्रीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी

देशवासियों की प्रतीक्षा का टाइम पूरा होने का समय आ गया है ।  देशवासियों को अब धरती के स्वर्ग तक पहुंचने के लिए ट्रेन सुविधा बहुत जल्द ही मिल...