Sunday, March 30, 2025

म्यांमार की धरती पर बीते 2 दिन में 5 से ज्यादा तीव्रता वाले तीन भूकंप, मौत का आंकड़ा 10 हजार से ज्यादा

म्यांमार की धरती एक बार फिर से भूकंप से काँप गयी शनिवार दोपहर 3:30 बजे फिर से भूकंप आया। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.1 मापी गई। इस तरह म्यांमार की धरती पर बीते 2 दिन में 5 से ज्यादा तीव्रता वाले तीन भूकंप आए। म्यांमार में शुक्रवार सुबह 11:50 बजे 7.7 तीव्रता का भूकंप आया। म्यांमार और थाईलैंड में यह 200 साल का सबसे बड़ा भूकंप था। भारी तबाही के चलते म्यांमार के 6 राज्यों और पूरे थाईलैंड में इमरजेंसी लगा दी गई।शुक्रवार को 7.7 तीव्रता के भूकंप के बाद म्यांमार में भारी तबाही हुई। मौत का आंकड़ा 10 हजार से ज्यादा हो सकता है। यह आशंका यूनाइटेड स्टेट जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) ने जताई। भूकंप के झटके थाईलैंड, बांग्लादेश, चीन और भारत तक महसूस किए गए।

न्यूज एजेंसी AFP के मुताबिक शनिवार तक मरने वालों का आंकड़ा 1644 हो चुका है, जबकि 3,408 से ज्यादा लोग घायल हुए और 139 लोग लापता हैं। उधर, थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में एक 30 मंजिला इमारत गिर गई। इसमें 10 लोगों की मौत हुई।


सोर्स :इन्टरनेट 


No comments:

Post a Comment

Featured Post

19 अप्रैल से देशवासी ट्रेन से जा सकेंगे श्रीनगर (कश्मीर), प्रधानमंत्री कटरा (माता वैष्णो देवी) पहुंचकर जम्मू-श्रीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी

देशवासियों की प्रतीक्षा का टाइम पूरा होने का समय आ गया है ।  देशवासियों को अब धरती के स्वर्ग तक पहुंचने के लिए ट्रेन सुविधा बहुत जल्द ही मिल...