मुंबई इंडियन के लिए आईपीएल 2025 की शुरुआत बड़ी ही निराशाजनक है। मुंबई लगातार अपने दो मैच हार चुकी है। शनिवार 29 मार्च को हुए मैच में गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को 36 रनों से हराया। यह गुजरात की इस सीजन में पहली जीत है, जबकि मुंबई को लगातार दूसरी हार मिली है।
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शनिवार को मुंबई ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। गुजरात ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 196 रन बनाए। जवाब में मुंबई की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 160 रन ही बना सकी। मुंबई के बैटर्स काली मिट्टी की पिच पर बड़ा स्कोर नहीं बना सके। वहीं, गुजरात के गेंदबाजों ने स्लोअर बॉल का बेहतरीन इस्तेमाल किया। साथ ही मुंबई की पारी में ओस का न आना भी मैच विनिंग फैक्टर साबित हुआ।
GT से साई सुदर्शन ने 41 बॉल पर 63 रनों की पारी खेली। उन्होंने 4 चौके और दो छक्के लगाए। उनके अलावा, जोस बटलर ने 39 और शुभमन गिल ने 38 रन बनाए। गेंदबाजी में प्रसिद्ध कृष्णा ने 18 रन देकर 2 विकेट झटके। MI की ओर से सूर्यकुमार यादव ने सबसे ज्यादा 48 और तिलक वर्मा ने 39 रन बनाए। मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा को 2-2 विकेट मिले।
No comments:
Post a Comment