अमेरिकी स्टॉक मार्केट की गिरावट, देश में बढ़ती आलोचना और एलोन मस्क की ट्रम्प से की गयी अपील के बीच ट्रम्प सरकार ने रेसिप्रोकल (जैसे को तैसा) टैरिफ 90 दिनों के लिए टाल दिया है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने फैसला पलटने के पीछे देशों के साथ व्यापार पर नई बातचीत का हवाला दिया। हालांकि उन्होंने चीन को इस छूट में शामिल नहीं किया है, बल्कि चीन की टैरिफ को 104% से बढ़ाकर 125% कर दिया है। ट्रम्प ने यह कार्रवाई चीन की तरफ से लगाए गए जवाबी 84% टैरिफ के बाद की।
ट्रम्प ने ट्रुथ सोशल पर लिखा-

चीन ने ग्लोबल मार्केट के लिए अनादर दिखाया है, उसकी वजह से मैं चीन पर लगाए जाने वाले टैरिफ को बढ़ाकर 125% कर रहा हूं। यह तत्काल प्रभाव से लागू होगा। उम्मीद है कि चीन आने वाले वक्त में यह बात समझ जाएगा कि अब अमेरिका और अन्य देशों को लूटने के दिन चले गए हैं।
No comments:
Post a Comment