Showing posts with label KORONA BREAKING. Show all posts
Showing posts with label KORONA BREAKING. Show all posts

Thursday, July 8, 2021

कोरोना की संभावित तीसरी लहर के प्रति सजग और सतर्क रहना जरूरी: मुख्यमंत्री श्री चौहान

कोरोना की संभावित तीसरी लहर के प्रति सजग और सतर्क रहना जरूरी: मुख्यमंत्री श्री चौहान 

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर के प्रति पूरी सजगता और सतर्कता बरतना जरूरी है। इसमें बरती गई जरा सी भी लापरवाही कोरोना संक्रमण को पुन: आमंत्रित कर सकती है। ऐसी ‍स्थिति से हमे बचना होगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि तीसरी लहर के पूर्व ही प्रदेश सरकार तेजी से स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के साथ चिकित्सकीय अधोसंरचनाओं का निर्माण कर रही है। विशेष रूप से अस्पतालों में आईसीयू बेडस की संख्या बढ़ाने के साथ ऑक्सीजन की उपलब्धता को सुनिश्चित करने के लिये ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किये जा रहे हैं। हमारा प्रयास यह है कि कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन के लिये जो जद्दोजहद हुई और परेशानी सही गई, वैसी स्थिति दोबारा न आने पाये।

विशेषज्ञों की समिति द्वारा शिशुओं के उपचार के लिए प्रोटोकाल गाइड लाइन

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि प्रदेश में विशेषज्ञों की समिति द्वारा गहन अध्ययन के पश्चात शिशुओं के उपचार की विस्तृत प्रोटोकॉल गाइड लाइन जारी की गई है। अभिभावक बच्चों के साथ वार्ड में रह सकें, इसके लिए भी निर्देश जारी किए गए हैं। होम आइसोलेशन में रहने वाले बच्चों के अभिभावकों को प्रशिक्षित किया जाएगा। कोरोना रोगियों को निर्बाध रूप से अस्पतालों तक ले जाने के लिए एम्बुलेंस नेटवर्क का सुदृढ़ीकरण किया गया है। कुल 1002 एम्बुलेंस इस कार्य के लिए चिन्हांकित की गई हैं। इनमें 167 ए.एल.एस. (एडवांस लाइफ सपोर्ट) तथा 835 बी.ए.एस. (बेसिक लाइफ सपोर्ट) एम्बुलेंस हैं।

कोविड अनुकूल व्यवहार अपनायें

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कोरोना के उपचार के लिये जितनी जरूरत अस्पताल, दवाओं और ऑक्सीजन की होती है, उससे कहीं जरूरी है कि आम नागरिक कोरोना वैक्सीन के साथ कोविड अनुकूल व्यवहार भी अपनायें। मास्क लगाना, दो गज की दूरी बनाये रखना, सेनेटाइजर का समय-समय पर उपयोग करना और भीड़-भाड़ करने से बचना ही कोरोना संक्रमण से बचाव का सबसे बड़ा साधन है। हम सब को कोविड अनुकूल व्यवहार अपनाना ही होगा। यदि कोई इसका उल्लंघन करता है तो उसे रोके भी और टोके भी। तभी हम कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने में कामयाब हो सकेंगे।

आई.सी.यू. बेड्स की संख्या में वृद्धि

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि तीसरी लहर की तैयारियों में 813 आई.सी.यू. बेड्स स्थापित किए गए हैं। आगामी कार्य-योजना में 650 नए आई.सी.यू. बेड्स स्थापित किए जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त चिकित्सा महाविद्यालयों में भी 345 आई.सी.यू. बेड्स बढ़ाए जा रहे हैं। प्रत्येक जिले में शिशु आईसीयू की व्यवस्था भी की जा रही है। प्रदेश में 320 शिशु आईसीयू के बिस्तर नियोजित किए गए हैं, जिनमें 200 बिस्तरों की संख्या अतिरिक्त रूप से स्थापित की जा रही है। इसके अतिरिक्त चिकित्सा महाविद्यालयों में 380 शिशु आईसीयू बिस्तरों की वृद्धि की जा रही है। प्रदेश में डॉक्टरों के रिक्त्‍पदों की पूर्ति के लिये चिकित्सा विशेषज्ञों की भर्ती का कार्य भी शुरू हो गया है।


56 दिनों बाद नए केसों की संख्या, ठीक होने वालों से ज़्यादा, उत्तर प्रदेश में पहली बार मिला कप्पा वैरिएंट l


56 दिनों बाद नए केसों की संख्या, ठीक होने वालों से ज़्यादा, सावधानी और कोरोनो गाइड लाइन का पालन ज़रूरी।

कोरोना के नए मामलों में दो दिनों से लगातार बढ़ोत्तरी देखी जा रही है।देश में पिछले  24 घंटों के दौरान 45,724 लोग कोरोना पॉज़िटिव पाए गए।साथ ही इस दौरान 44,506 लोग ठीक हुए और 819 लोगों की मृत्यु कोरोना संक्रमण की वजह हो गई।इस दौरान जो डराने वाली बात है वह ये है कि देश में 56 दिनों के बाद नए केस ठीक होने वाले मरीजों से ज्यादा आए हैं। इससे पहले 12 मई को 3.62 लाख केस आए थे और 3.52 लाख मरीज ठीक हुए थे। इसी दिन एक्टिव केस में 6,399 की बढ़ोतरी हुई थी। उसके बाद से एक्टिव केस में लगातार गिरावट हो रही थी। यूपी में कप्पा वैरिएंट पहली बार मिला है। इसे अप्रैल में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने वैरिएंट ऑफ इंटरेस्ट घोषित किया है।गोरखपुर मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अमरेश सिंह ने बताया कि कोरोना का कप्पा वैरिएंट यूपी में पहली बार मिला है। इसके बी.1.617 वंश के म्यूटेशन से ही पैदा हुआ है, जो डेल्टा वैरिएंट के लिए भी जिम्मेदार है। बी.1.617 के एक दर्जन से ज्यादा म्यूटेशन हो चुके हैं। इनमें से दो खास हैं- ई484क्यू और एल452आर, इसलिए इस वैरिएंट को डबल म्यूटेंट भी कहा जाता है। जैसे-जैसे यह विकसित होगा, बी.1.617 की नई वंशावली तैयार होगी। बी.1.617.2 को डेल्टा वैरिएंट के नाम से जाना जा रहा है, जोकि भारत में कोरोना की दूसरी लहर के लिए जिम्मेदार माना जाता है। इसके अन्य वंश बी.1.617.1 को कप्पा कहा जाता है 



Tuesday, October 20, 2020

कोरोना के मोर्चे पर राहत की खबर, सोमवार को नए केस की तादाद 44747 जबकि 69237 मरीज ठीक भी हुए l

अब तक कोरोना के आँकड़ों ने देश को डराया ही है  लेकिन अब लगता है कि इस मोर्चे पर देश के लिए राहत की खबरें आने लगी हैं l  कई हफ्तों के बाद नए केस की तादाद भी 50 हजार के नीचे आ गई है और रिकवरी रेट लगातार सुधर रहा है l सोमवार को एक कार्यक्रम में पीएम मोदी ने भी भरोसे से कहा कि हम कोरोना को मात देने वाले हैं l इस बीमारी ने अर्थव्यवस्था को पटरी से उतारने के साथ साथ दुनिया का भरोसा डिगा दिया है लेकिन आखिर 7 महीने के बाद अब उम्मीद की किरण दिखी है l पहली बार नए मामलों की तादाद में कमी आई है और एक्टिव केस लगातार घट रहे हैं l तीन दिन के आंकड़े इस बात की गवाही देते हैं l सोमवार को कोरोना के 69,721 मरीज ठीक होकर घर लौट गए, वहीं पिछले 24 घंटे में नए मरीजों की संख्या 46,791 रही l इससे पहले रविवार को 66,418 मरीज ठीक हुए जबकि नए केस की तादाद 55 हजार रही l इसी तरह सोमवार को नए केस की तादाद 44747 पर सिमट गई जबकि 69237 मरीज ठीक हुए l जाहिर तौर पर कोरोना अब ढलान पर है और अगर 3 महीने हम संभलकर रहें तो आगे का रास्ता आसान हो जाएगा l


Sunday, October 4, 2020

कोरोना वायरस के मरीज़ों की संख्या 65 लाख के पार, एक्टिव केस की संख्या घटकर 9,37,625 हुई l

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मरीज़ों की संख्या 65 लाख को पार कर चुकी है l पिछले 24 घंटों में 75 हजार से ज्यादा कोरोना के मामले दर्ज किए गए l साथ ही साथ बीते 24 घंटे के दौरान 82,260 संक्रमित इलाज के बाद ठीक हुए हैं l वहीं इस दौरान 940 संक्रमितों की मौत भी हुई है l स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 65,49,373 हो गई है l इनमें से अब तक 1,01,782 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है l एक्टिव केस की संख्या घटकर 9,37,625 हो गई है l बीते शनिवार को देश में कुल एक्टिव केस की सख्या 9 लाख 44 हजार के पार थी l 


 


Wednesday, September 30, 2020

भारत में कुल रिकवर मरीजों की संख्या 51 लाख के पार, अब तक 7 करोड़ 30 लाख से ज़्यादा टेस्ट ।

देश में कोरोना  का कहर अब कुछ थमता दिख रहा है, अब तक कुल रिकवर मरीजों की संख्या 51 लाख के पार हो गई है जो कि दुनिया में सबसे ज्यादा है। अब तक 7 करोड़ 30 लाख से ज़्यादा टेस्ट हो चुके हैं। पिछले सप्ताह में लगभग 77 लाख 80 हजार टेस्ट हुए। यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने मंगलवार को दी। उन्होंने कहा कि आईसीएमआर की दूसरी सीरो सर्वे रिपोर्ट से पता चला है कि अभी भी काफी आबादी कोरोना की चपेट में है, इसलिए हमें पूरी सावधानी बरतनी चाहिए। इसके मुताबिक, अगस्त में 10 से ज्यादा उम्र वाला हर 15 में से एक व्यक्ति संक्रमण की चपेट में आया। 17 अगस्त से 22 सितंबर तक 29,082 लोगों का सर्वे किया गया। इनमें 6.6% के संक्रमित होने के सबूत मिले हैं।


Thursday, September 24, 2020

अभी कोई लॉक डाउन नहीं, अफवाहों पर ध्यान न दे : भोपाल कलेक्टर

लगातार बढ़ते कोरोना केसेस के बीच लॉकडाउन को लेकर भोपाल कलेक्टर का बड़ा बयान आया है l गुरुवार सुबह भोपाल कलेक्टर ने एक बयान जारी कर साफ कर दिया कि किसी तरह का कोई लॉकडाउन नहीं लगाया जा रहा है। आम लोग अफवाहों पर ध्यान न दें। रेस्टोरेंट और मेडिकल स्टोर को छोड़कर बाकी दुकानें 8 बजे के बाद बंद हो जाएंगी। प्रशासन ने सारे नियम और गाइडलाइन तय कर दी है।उन्हीं के अनुसार हमें चलना है। प्रशासन का ध्यान अभी सोशल डिस्टेंसिंग और उसके पालन कराने को लेकर है।कलेक्टर का कहना था कि लोग घर से निकलते समय मास्क का उपयोग करें। किसी से भी बात करते या मिलते समय निश्चित दूरी जरूर रखें। इसके अलावा सुबह घर से निकलने से लेकर रात तक घर पहुंचने तक और स्कूल के लिए भी गाइडलाइन तय है।


Tuesday, September 22, 2020

लॉकडाउन कोई स्थायी निदान नहीं, मध्य प्रदेश में अब नहीं लगेगा लॉकडाउन : गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने लॉक डाउन से जुड़ी अटकलों को लेकर बड़ा बयान दिया है, उन्होंने कहा कि  मध्य प्रदेश में अब लॉकडाउन नहीं लगेगा। कोरोना से बचने के लिए लोगों को अब सावधानी के साथ प्रतिदिन इसकी आदत डालनी होगी। उन्होंने कहा कि कोरोना बढ़ रहा है। अभी लॉकडाउन का कोई विचार नहीं है। हां, एक दर्जन से ज्यादा मंत्री संक्रमित हो चुके हैं। करीब 30 से ज्यादा विधायक भी संक्रमित निकल चुके हैं। सभी को अपना ध्यान रखना होगा। हमें इसके साथ रहने की आदत डालनी होगी। कोरोना की छाया में सावधानी का नाम बुद्धिमानी है। गृह मंत्री ने कहा कि लॉकडाउन कोई स्थायी निदान नहीं है। इसके दुष्परिणाम भी हम झेल चुके हैं। लोगों को अब इसके साथ ही चलने की आदत डालनी होगी। उन्होंने कहा कि हमारे एक विधायक तो दूसरी बार कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। ऐसे में यह हम सबको समझना होगा। अभी संक्रमण खत्म नहीं हुआ है। इसकी गंभीरता को जानना और पहचानना सभी को जरूरी है। अपनी-अपनी जिम्मेदारी से कोरोना के साथ रहने की आदत डालनी होगी। क्योंकि यह लंबे समय तक चलने वाला है। ऐसे में जितना हम सावधानी रखेंगे, उतनी ही इससे दूर रहेंगे। दूसरी की बातों में आकर लापरवाही न बरतें। अब लॉकडाउन नहीं किया जाएगा।



Saturday, September 12, 2020

शुक्रवार को (11/09/2020) रिकॉर्ड 97 हजार 654 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए l

कोरोना पीड़ितों की संख्या में तेजी से बढ़ोत्तरी ज़ारी है।शुक्रवार को 24 घंटे में रिकॉर्ड 97 हजार 654 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए l अब तक 46 लाख 57 हजार 379 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं।शुक्रवार को मिले संक्रमितों का आंकड़ा एक दिन में मिलने वालों का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इसके पहले गुरुवार को 96 हजार 760 नए मरीज मिले थे। संक्रमण के चलते अब तक 77 हजार 506 लोग जान गंवा चुके हैं। इनमें 1202 मरीजों की मौत शुक्रवार हो हुई थी। अभी 9 लाख 57 हजार 787 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है। ये मरीज या तो होम आइसोलेशन में हैं या फिर अस्पताल में भर्ती हैं। इनमें करीब 9 हजार मरीजों की हालत गंभीर बताई जा रही है।


 


 


Saturday, September 5, 2020

स्टेरॉयड का इस्तेमाल कोरोना के इलाज़ में काफी मददगार l

कोरोना वायरस से संक्रमित रोगियों की हालत में सुधार लाने के लिए डॉक्टर बहुत सोच-समझकर दवाइयों का इस्तेमाल कर रहे हैंl खासतौर से जिन लोगों में 'एक्यूट रेस्पिरेटरी डिस्ट्रेस सिंड्रोम' (ARDS) यानी सांस से जुड़ी तकलीफ है, उन्हें लेकर ज्यादा सावधानी बरती जा रही है l लेकिन एक नई रिपोर्ट के मुताबिक, 'कोर्टिकोस्टेरॉयड' के इस्तेमाल से ऐसे मरीजों की हालत में सुधार लाकर उनकी जान बचाई जा सकती है l 'जर्नल ऑफ द अमेरिकन मेडिकल एसोसिएशन' (JAMA) में इस सप्ताह प्रकाशित तीन अलग-अलग रिपोर्ट्स में SARS-CoV-2 के कारण फैल रहे कोविड-19 को बेहतर समझने में मदद मिली है l रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि क्या कोरोना के गंभीर रूप से पीड़ित मरीजों की हालत में स्टेरॉयड से सुधार लाया जा सकता है, जिनमें ARDS के रोगी भी शामिल हैं l WHO (विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा) प्रायोजित इस विषय पर सात मौजूदा अध्ययन का एक मेटा-विश्लेषण सबसे उल्लेखनीय है l इसमें स्पष्ट रूप से कहा गया है कि ARDS की समस्या से जूझ रहे कोरोना मरीजों की हालत में कोर्टिकोस्टेरायड के बेहतर परिणाम देखने को मिले हैं l रिपोर्ट के मुताबिक, ARDS के ऐसे कोरोना संक्रमितों की हालत में तेजी से सुधार आया है, जिनके इलाज में कोर्टिकोस्टेरायड का इस्तेमाल किया गया l यूनिवर्सिटी ऑफ पिट्सबर्ग के एक प्रोफेसर क्रिस्टोफर सीमौर ने कहा, 'अमेरिकन जर्नल में प्रकाशित ये रिपोर्ट्स गंभीर हालात में अब तक के सबसे बेहतर वैश्विक सहयोग की झलक है l' WHO के इस मेटा-विश्लेषण में सात रैंडमाइज्ड ट्रायल में  कुल 1,703 मरीजों को शामिल किया गया था l गंभीर रूप से पीड़ित सभी मरीजों में से 647 लोगों की मौत ट्रायल के दौरान 21 से 30 दिन के भीतर हो गई. मेटा-विश्लेषण में पाया गया कि कोविड-19 के गंभीर मामलों का अनुभव करने वाले रोगियों को कोर्टिकोस्टेरॉयड के साथ इलाज मिलने पर मरने की संभावना लगभग 33 प्रतिशत कम थी l


 


Friday, September 4, 2020

मास्क का इस्तेमाल कोरोना से 01 दिसंबर तक होनी वाली मौतों को काफी कम कर सकता है : आईएचएमई, वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी

भारत में मास्क का इस्तेमाल करके और सोशल डिस्टेंसिंग अपनाकर 1 दिसंबर तक कोरोना से होने वाली दो लाख मौतों को रोका जा सकता है। वहीं, अगर लॉकडाउन में ढील दी गई तो करीब 5 लाख लोगों की जान जा सकती है। यह बात एक स्टडी में सामने आई है। इसके मुताबिक, बीमारी लंबे समय तक पब्लिक हेल्थ के लिए खतरा बनी रहेगी।यह स्टडी अमेरिका में वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी के इंस्टीट्यूट फॉर हेल्थ मेट्रिक्स एंड इवैल्यूएशन (आईएचएमई) ने की है। इसके मुताबिक, हमारे पास देश में कोरोना से होने वाली मौतों को और सीमित करने का एक अवसर है। यह रिपोर्ट मास्क के इस्तेमाल, सोशल डिस्टेंसिंग और दूसरी पाबंदियों की जरूरतों के बारे में बताती है। पब्लिक हेल्थ अधिकारियों द्वारा ऐसी ही सलाह दी भी जाती है।आईएचएमई के डायरेक्टर क्रिस्टोफर मरे ने कहा कि भारत में महामारी बढ़ रही है। अभी भी बड़ी आबादी के इसकी चपेट में आने का खतरा बना हुआ है। मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग से वायरस को फैलने से रोकने में काफी मदद मिलेगी। हमारी स्टडी से पता चलता है लोग और सरकार मौजूदा समय और आने वाले समय में कौन से काम या फैसले लेते हैं, इस पर महामारी का असर निर्भर करता है।आईएचएमई के रिसर्चर्स ने कहा कि कोरोना की रोकथाम के लिए भारत की कोशिशों को काफी हद तक सफलता भी मिली है। उन्होंने इसके लिए दिल्ली समेत कुछ दूसरे शहरी इलाकों का उदाहरण भी दिया। उन्होंने बताया कि कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग, बड़े स्तर पर टेस्टिंग, मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग जैसी चीजों को जरूरी करने से संक्रमण कम करने में मदद मिली है।उनके मॉडलिंग स्टडी में पाया गया कि अगर अच्छी स्थिति रही तो भारत में 1 दिसंबर तक कुल 2,91,145 मौतें हो सकती हैं। इसमें यह भी कहा गया कि अगस्त के अंत तक देश में 60 हजार से ज्यादा मौतें हो जाएंगी। स्टडी के मुताबिक, यदि लॉकडाउन से जुड़ी पाबंदियों में ढील दी जाती है और मास्क का इस्तेमाल नहीं होता है तो भारत में 1 दिसंबर तक कुल 4,92,380 मौतें हो सकती हैं।


Thursday, September 3, 2020

बुधवार को देश में रिकॉर्ड 82 हजार 860 मरीज बढ़े, साथ ही साथ रिकॉर्ड 11 लाख 72 हजार 179 टेस्ट किए गए l

बढ़ते कोरोना मरीज़ों के बीच इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) ने बताया कि बुधवार यानी कल 02  सितम्बर 2020 को 11 लाख 72 हजार 179 टेस्ट किए गए। इसके साथ देश में अब तक 4 करोड़ 55 लाख 9 हजार 380 कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं।देश में कोरोना मरीजों की संख्या 38 लाख 48 हजार 968 हो गई है। बुधवार को देश में रिकॉर्ड 82 हजार 860 मरीज बढ़े। इसके पहले 29 अगस्त को सबसे ज्यादा 78 हजार 479 मरीज मिले थे। ये आंकड़े covid19india.org के मुताबिक हैं। 


Wednesday, September 2, 2020

उत्तर प्रदेश में बुधवार को 5716 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले l अब तक कुल मरीज 236264, 181364 मरीज डिस्चार्ज भी हुए l

उत्तर प्रदेश में बुधवार को 5716 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। प्रदेश में कोरोना के कुल मरीज 236264 हो गए हैं। इनमें से 181364 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। प्रदेश में कुल 3616 कोरोना संक्रमित लोगों की अब तक मौत हो चुकी है, जबकि 56459 एक्टिव मरीज हैं।स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को लखनऊ में 720, कानपुर में 387, प्रयागराज 354, गोरखपुर 259, वाराणसी 242, गाजियाबाद 122, नोएडा 142, बरेली 125, मुरादाबाद 126, झांसी 40, अलीगढ़ 138, मेरठ 144, सहारनपुर 120, बलिया 55, देवरिया 51, बाराबंकी 70, जौनपुर 59, अयोध्या 83, रामपुर 68, शाहजहांपुर 181, कुशीनगर 57, आजमगढ़ 50, आगरा 84, महराजगंज 97, गाजीपुर 38, हरदोई 48, गोंडा 41, लखीमपुर खीरी 60, बस्ती 33, मथुरा 123, बुलंदशहर 57, पीलीभीत 57, सिद्धार्थनगर 30, मुजफ्फरनगर 78, उन्नाव 46, इटावा 54, सीतापुर 50, बहराइच 31, सुल्तानपुर 30, चंदौली 44, संतकबीरनगर 20, प्रतापगढ़ 47, बिजनौर 56, हापुड़ 34, अमरोहा 39, कन्नौज 21, मिर्जापुर 27, सोनभद्र 27, संभल 10, फिरोजाबाद 75, बदायूं 32, मैनपुरी 31, मऊ 26, रायबरेली 43, ललितपुर 31, जालौन 42, फर्रुखाबाद 28, फतेहपुर 26, अमेठी 79, औरैया 41, कानपुर देहात 61, शामली 49, भदोही 4, बलरामपुर 19, एटा 37, कौशांबी 11, बांदा 53, बागपत 9, कासगंज 37, अंबेडकरनगर 22, श्रावस्ती 27, चित्रकूट 22, हमीरपुर 06, हाथरस 17 और महोबा में 13 मरीज मिले हैं। कुल 75 मरीजों की मौत हुई है। साथ ही 4627 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। 


 


Wednesday, August 26, 2020

फिर लग सकता कम्पलीट लॉक डाउन उत्तर प्रदेश में ।

कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद उत्तर प्रदेश में एक बार फ़िर कम्प्लीट लॉकडाउन लग सकता है।ये लॉकडाउन कम से कम दस दिनों का होगा । सूबे में कोरोना के बढ़ते मामलों और इससे होने वाली मौतों पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने गहरी चिंता और अपनी नाराजगी जताते हुए योगी सरकार को कम्प्लीट लॉकडाउन लागू करने का सुझाव दिया है। हाईकोर्ट ने साफ़ तौर पर कहा है कि सरकारी अमला सड़कों पर लोगों को बेवजह निकलने, बाज़ारों में भीड़ इकट्ठा होने और सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करा सकने में नाकाम साबित हुआ है ।यही वजह है कि तमाम शहरों में कोरोना के केस काफी तेजी से बढ़ते जा रहे हैं । हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच का कहना है कि कम्प्लीट लॉकडाउन और उस पर सख्ती से अमल कराए बिना कोरोना के संक्रमण को काबू में नहीं किया जा सकता।कोर्ट ने सबसे ज़्यादा नाराज़गी यूपी के सात बड़े शहरों लखनऊ, कानपुर नगर, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, बरेली व झांसी में संक्रमण के बढे हुए मामलों पर जताई है कोर्ट ने अपने फैसले में कहा है कि लाकडाउन के ज़रिये लोगों को घरों में ही रहने को मजबूर करना बेहद ज़रूरी हो गया है।कोर्ट ने प्रयागराज के एसआरएन हॉस्पिटल में सीनियर डॉक्टर्स की कमी और वहां कोरोना मरीजों की मौत की बढ़ती संख्या पर भी ज़िम्मेदार लोगों को फटकार लगाई है । कोर्ट में सुनवाई के दौरान यूपी सरकार का पक्ष एडिशनल एडवोकेट जनरल मनीष गोयल ने रखा, जबकि याचिकाकर्ताओं की तरफ से एसपीएस चौहान, प्रियंका मिड्ढा, राम कौशिक और कोर्ट कमिश्नर चंदन शर्मा ने तमाम तथ्य कोर्ट को बताए । सुनवाई के दौरान कोर्ट ने टिप्पणी की थी कि अगर सरकार ने कम्प्लीट लाकडाउन का कोई फैसला नहीं किया तो अगली सुनवाई पर कोर्ट को अपनी तरफ से आदेश जारी करना पड़ सकता है ।


 


Tuesday, August 25, 2020

रूस अक्टूबर में रजिस्टर्ड कराएगा कोरोना की एक और वैक्सीन और नवम्बर में होगा प्रोडक्शन शुरू ।

रूस ने कोरोना की एक और वैक्सीन लांच करने की तैयारी कर ली है। दावा है कि पहली वैक्सीन लगाने के बाद लोगों में जो साइड इफेक्ट दिखे थे, नई वैक्सीन की डोज से ऐसा नहीं होगा। वैक्सीन में जो दवाओं का इस्तेमाल किया गया है वो रूस के टॉप सीक्रेट प्लांट से मंगाया गया है। ड्रग साइबेरिया के सोवियत बायोलॉजिकल वेपंस रिसर्च प्लांट से मंगाए गए हैं। वैक्सीन का नाम EpiVacCorona रखा गया है। इसका ट्रायल सितंबर में पूरा होगा। हाल ही में रशिया ने दुनिया की पहली कोविड-19 वैक्सीन 'स्पुतनिक-वी' लॉन्च की। इसे रूस के रक्षा मंत्रालय और गामालेया रिसर्च सेंटर ने तैयार किया था। यह वैक्सीन काफी विवादों में रही है। रूस  की इस दूसरी वैक्सीन EpiVacCorona का पहला ट्रायल 57 वॉलंटियर्स पर किया गया है। वैज्ञानिकों का दावा है कि वॉलंटियर्स को 23 दिन के लिए हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था। ट्रायल के दौरान दौरान उनकी जांच हुई। अब तक हुए ट्रायल में कोई साइड इफेक्ट नहीं देखा गया है।वैक्सीन का लक्ष्य इम्यून रेस्पॉन्स को देखना था। इसके लिए 14 से 21 दिन में वॉलंटियर्स को वैक्सीन की दो डोज दी गईं। रशिया को उम्मीद है कि वैक्सीन अक्टूबर तक रजिस्टर्ड कराई जा सकेगी और नवम्बर में इसका प्रोडक्शन शुरू हो जाएगा।इस वैक्सीन को वैक्टर स्टेट रिसर्च सेंटर ऑफ वायरोलॉजी एंड बायोटेक्नोलॉजी के साथ मिलकर तैयार किया गया है।


Saturday, August 15, 2020

सिंगर एसपी बालासुब्रमण्यम की हालत गंभीर l

मशहूर प्लेबैक सिंगर एसपी बालासुब्रमण्यम की हालत गंभीर हो गई है। उन्हें लाइफ सपोर्ट पर रखा गया है। 5 अगस्त कोरोना के लक्षण मिलने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था। बालासुब्रमण्यम ने अस्पताल में भर्ती होने के बाद फैंस के लिए एक वीडियो भी जारी किया था। वीडियो में उन्होंने कहा था- दो-तीन दिनों से मुझे सीने में दर्द था। मुझे थोड़ा कफ भी था, लेकिन बतौर सिंगर ये आम बात होती है। मुझे थोड़ा बुखार भी था। मैंने सोचा अस्पताल में जाकर चेक करवा लूं। वहां मुझे पता चला कि मुझे कोरोना के हल्के लक्ष्ण हैं। अस्पताल ने मुझे होम आइसोलेशन में रहने को कहा, लेकिन मैंने अस्पातल में एडमिट होने का फैसला लिया। मेरा परिवार मेरी काफी चिंता कर रहा था।


भारत में कोरोना मरीजों की कुल संख्या अब  25 लाख के पार

भारत में कोरोना मरीजों की कुल संख्या अब  25 लाख को पार कर चुकी है । पिछले 24 घंटे में 65 हजार 610 नए केस आये । वहीँ संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या भी 18 लाख से अधिक हो चुकी है। शुक्रवार को 56 हजार 920 लोग अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए। इसी के साथ ठीक होने वालों की संख्या अब 18 लाख 7 हजार 556 हो गई है।


 


Sunday, August 2, 2020

कोरोना संक्रमितों का कुल आँकड़ा 17 लाख के पार लेकिन पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 51 हजार 181 मरीज़ ठीक भी हुए l

कोरोना का विकराल रूप अब और विकराल होता जा रहा है l शनिवार को कोरोना संक्रमितों का आँकड़ा 17 लाख को पार कर गया और लगातार तीसरे दिन 54 हजार से ज्यादा मरीज बढ़े। मरीजों की कुल संख्या अब 17 लाख 51 हजार 794 हो गई है।साथ ही साथ राहत देने वाली बात यह भी है कि संक्रमण से ठीक हो चुके मरीजों की संख्या भी 11 लाख के पार हो चुकी। अब तक 11 लाख 46 हजार 828 लोग ठीक हो चुके हैं। यहाँ एक इससे भी अच्छी खबर है कि पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 51 हजार 181 लोग ठीक हुए जोकि एक दिन में ठीक होने वाले मरीजों का सबसे बड़ा आंकड़ा है। विदित हो इसके पहले 30 जुलाई को सबसे ज्यादा 37 हजार 425 लोग ठीक हुए थे।अगर मौतों की बात करें तो शनिवार को 852 मरीजों की मौत हुई l इसके साथ ही  देश भर में कोरोना संक्रमण से 37 हजार 403 लोगों ने अपनी जान भी गंवा दी।। हालांकि, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि देश में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की दर में लगातार कमी आ रही है। लॉकडाउन के दौरान यह 3.35% थी जो अब कम होकर 2.15% हो गई है।


कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए है l

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, हालांकि उनकी तबीयत ठीक बताई गयी है परन्तु डॉक्टर की सलाह पर उन्हें फिलहाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है l 


केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह कोरोना पॉजिटिव पाए गए l 

केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं l जिसके बाद उन्हें डॉक्टर्स की सलाह पर मेदांता अस्पताल में भर्ती करवाया गया है l गृहमंत्री अमित शाह ने खुद भी अपने ट्विटर हैंडल पर इस बात की पुष्टि की है l 



Saturday, August 1, 2020

बीते 24 घंटे में लखनऊ में 562 नए कोरोना पॉजिटिव केस आये l

लखनऊ l उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना संक्रमण बेकाबू हो गया है l दिन प्रतिदिन कोरोना मरीज़ों की संख्या बढ़ती जा रही है l  शुक्रवार को बीते 24 घंटे में 562 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आये हैं जो कि एक दिन में पाए जाने वाले मरीज़ों की रिकॉर्ड संख्या है l लखनऊ में अब तक कुल 8,178 कोरोना संक्रमण के शिकार हो चुके हैं l  और करीब 4281 एक्टिव केस हैं l शहर में अब तक कोरोना से 95 मरीजों की मौत हो चुकी है l राज्य में सबसे ज्यादा एक्टिव मरीज लखनऊ में हैं l वहीं, कुल मरीजों की संख्या की लिहाज से भी लखनऊ पहले नंबर पर है l 


Featured Post

देश भर में आज बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा दीपावली का पवन पर्व।

देश भर में  आज (गुरुवार)  को  बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा दीपावली का पवन पर्व ।  हर साल की तरह कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या ...