Wednesday, July 14, 2021
छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट का मैनेजमेंट अब अडाणी ग्रुप के हाँथों में l
Monday, July 5, 2021
5 जुलाई को मध्य प्रदेश में कोविशिल्ड के दूसरे डोज़ के लिए चलेगा विशेष अभियान l
5 जुलाई को मध्य प्रदेश में कोविशिल्ड के दूसरे डोज़ के लिए चलेगा विशेष अभियान l
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 5 जुलाई को मध्य प्रदेश में कोविशिल्ड के दूसरे डोज़ के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। 5 जुलाई को कोविशिल्ड वैक्सीन की सिर्फ दूसरी डोज़ लगायी जाएगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने नागरिकों से अपील की है कि कोरोना से बचाव के लिए पहली डोज़ के बाद दूसरी डोज़ लगवाना भी जरूरी है क्योंकि कोरोना से जंग अभी समाप्त नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि आमजन ने वैक्सीनेशन के प्रति जिस जागरूकता का परिचय दिया है, महा-अभियान की सफलता उसका परिचायक है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आव्हान किया कि जिन लोगों ने वैक्सीन की प्रथम डोज़ लगवा ली है, वे दूसरी डोज़ के लिए भी सोशल डिस्टेंसिंग के साथ वैक्सीनेशन सेन्टर पर अवश्य पहुँचें।
Tuesday, June 29, 2021
मध्यप्रदेश में तीसरी लहर की आहट भी हो तो सुनाई देनी चाहिए l
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कोरोना के प्रति हमें इतना चौकन्ना रहना है कि प्रदेश में यदि तीसरी लहर की आहट भी हो तो हमें सुनाई देनी चाहिए।
इसके लिए अधिक से अधिक संख्या में कोरोना टेस्ट किए जाना तथा कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग अनिवार्य हैं, जिससे हर मरीज की तुरंत पहचान कर उसे आइसोलेट कर उसका उपचार किया जा सके। इस कार्य में थोड़ी भी ढिलाई नहीं होनी चाहिए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कोरोना संक्रमण में मध्यप्रदेश देश के समस्त राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में 32वें स्थान पर है। संक्रमण न्यूनतम स्तर पर है, परंतु हमें बिल्कुल भी असावधानी नहीं करना है। कोविड अनुकूल व्यवहार करना है तथा कोरोना प्रोटोकॉल का पूरा पालन करना है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि वैक्सीनेशन महाअभियान के अंतर्गत मध्यप्रदेश में तेज गति से वैक्सीनेशन चल रहा है। वैक्सीनेशन के मामले में मध्यप्रदेश का देश में चौथा स्थान है। प्रदेश में 18+ के 33% व्यक्तियों का टीकाकरण किया जा चुका है, जबकि गुजरात और राजस्थान में 40% तथा कर्नाटक में 38% पात्र जनसंख्या का टीकाकरण किया जा चुका है।मुख्यमंत्री श्री चौहान आज मंत्रालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश में कोरोना की स्थिति एवं वैक्सीनेशन कार्य की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस और स्वास्थ्य आयुक्त श्री आकाश त्रिपाठी आदि उपस्थित थे।मध्यप्रदेश में 18+ से अधिक के व्यक्तियों को 2 करोड़ से अधिक वैक्सीन डोजेज़ लगाए गए हैं। इनमें से एक करोड़ 80 लाख व्यक्तियों को पहला तथा 20 लाख से अधिक व्यक्तियों को दूसरा डोज़ लगाया गया है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश दिए कि प्रदेश के किसी भी जिले में कोरोना टेस्ट कम नहीं होने चाहिए। अलीराजपुर, विदिशा, ग्वालियर, देवास, सीहोर, रायसेन, धार, टीकमगढ़, राजगढ़ एवं बड़वानी जिलों को टेस्ट बढ़ाने के निर्देश दिए गए।प्रदेश के 52 जिलों में से 37 जिलों में कोरोना का कोई नया प्रकरण नहीं आया है। वहीं 6 जिले ऐसे हैं जो पूर्ण रूप से कोरोना मुक्त हैं। यहाँ न तो कोई नया प्रकरण आया है और न ही कोई एक्टिव प्रकरण है। ये जिले अशोकनगर, बुरहानपुर, देवास, खंडवा, मंडला तथा सीधी हैं।अब प्रदेश के 15 जिलों भोपाल, इंदौर, बैतूल, जबलपुर, राजगढ़, रतलाम, रायसेन, निवाड़ी, बड़वानी, दमोह, गुना, ग्वालियर, हरदा, नरसिंहपुर तथा नीमच जिलों में ही कोरोना के नए प्रकरण आए हैं। भोपाल में 7 तथा इंदौर में 6 नए प्रकरण आए हैं। शेष जिलों में 5 से कम कोरोना के नए प्रकरण आए हैं।
Monday, June 28, 2021
मध्य प्रदेश में अगस्त के पहले सप्ताह से लगने लगेंगी इंजीनियरिंग की क्लासेज़ l
सरकार ने एमपी में तकनीकी शिक्षा के कॉलेज खोलने की तैयारी कर ली है।सोमवार को मंत्री समूह की बैठक में चर्चा तय किया गया कि तकनीकी शैक्षणिक संस्थाओं में नये सेशन की शुरुआत 2 अगस्त से होगी । फ़र्स्ट सेमेस्टर को छोड़कर थर्ड, फ़िफ़्थ और सेवेन्थ सेमेस्टर की क्लैसेज़ 2 अगस्त से स्टार्ट हो जाएँगीं। फ़र्स्ट सेमेस्टर की कक्षाएँ 15 सितम्बर से स्टार्ट होंगी। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष डिप्लोमा की कक्षाएँ 17 अगस्त से, आई.टी.आई की द्वितीय वर्ष की कक्षाएँ 12 जुलाई से और आई.टी.आई की प्रथम वर्ष की कक्षाएँ 16 अगस्त से आरंभ होंगी। प्रथम वर्ष इंजीनियरिंग में प्रवेश जेईईई मेन्स तथा मध्यप्रदेश हायर सेकेण्डरी बोर्ड की 12वीं परीक्षा परिणाम के आधार पर होगा। प्रथम वर्ष डिप्लोमा में प्रवेश के लिए हाई स्कूल परीक्षा परिणाम को आधार माना जाएगा। आई.टी.आई की प्रवेश प्रक्रिया 31 जुलाई तक पूर्ण कर ली जाएगी।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि समस्त शैक्षणिक गतिविधियों में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी विद्यार्थियों का शत-प्रतिशत टीकाकरण और शैक्षणिक परिसरों में कोविड अनुकूल व्यवहार का अनुसरण अनिवार्यता सुनिश्चित किया जाए। जिनका वैक्सीनेशन नहीं होगा, उन्हें परिसर में प्रवेश नहीं दिया जाए।
Sunday, June 27, 2021
महंगे होते पेट्रोल को लेकर ग्वालियर में व्यवसायी पर जानलेवा हमला ।
ग्वालियर में महंगा होता पेट्रोल अब झगड़े का कारण बनने लगा है। एक लीटर पेट्रोल की कीमत लगभग 105 रुपए है। ऐसे में पेट्रोल की एक-एक बूंद पर झगड़े के हालात बन रहे हैं।
मंगलवार रात पेट्रोल के झगड़े पर ही व्यवसायी पर जानलेवा हमला किया गया। पुलिस के पास भी पेट्रोल से जुड़े मामले पहुंचने लगे हैं। मंगलवार रात एक व्यवसायी पर कुछ युवकों ने पेट्रोल के कारण हुए झगड़े में सरिए से जानलेवा हमला किया है। जाते-जाते कार भी तोड़ गए। व्यापारी सिर में चोट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल को उसके भाई ने JAH में भर्ती कराया है।
जिले में 10 लीटर पेट्रोल की कीमत करीब 1050 रुपए है। घटना बाड़ा स्थित छापाखाना के सामने की है। हमलावर, व्यवसायी की कार खरीदना चाहते थे। वह टेस्ट ड्राइव के लिए गाड़ी लेकर गए और दो घंटे बाद लौटे तो पूरा पेट्रोल टैंक खाली था। कार की कोई चिंता नहीं थी पर पेट्रोल के बारे में पूछा तो युवकों ने सरिए से व्यापारी को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। लश्कर निवासी कन्हैयालाल अग्रवाल की महाराज बाड़ा छापाखाना के सामने बृजवासी स्वीट्स के नाम से शॉप है। इस शॉप को वह अपने भाई बलदेव अग्रवाल के साथ संभालते हैं। रात 9 बजे जब दोनों अपनी मिठाई की दुकान पर बैठे थे तभी वहां भुवनेश भारद्वाज, अपने भाइयों हरिओम भारद्वाज, कृष्णा शर्मा उर्फ छोटू, रिंकू, नेता भारद्वाज, मनोज शर्मा उर्फ मीनू आए। उन्होंने कहा कि वह उनकी कार UP14 Z-2022 खरीदना चाहते हैं।
साथ ही टेस्ट ड्राइव करने की बात कही। इस पर व्यापारी ने अपनी गाड़ी दे दी। वह गाड़ी लेकर करीब 2 घंटे बाद लौटे। इस पर बलदेव ने पेट्रोल का टैंक का मीटर देखा तो 10 लीटर से ज्यादा पेट्रोल खत्म हो चुका था। जब बलदेव ने पेट्रोल के बारे में पूछा और पेट्रोल चोरी का आरोप लगाया तो भुवनेश और उसके साथी हंगामा करने लगे। किसी तरह बलदेव के भाई ने आकर मामले को समझाया। उस समय तो यह चले गए और करीब 20 मिनट बाद लौटे और बलदेव पर सरियों से हमला कर दिया। सूचना मिलते ही व्यापारी का भाई कन्हैयालाल वहां पहुंचा तो देखा कि भुवनेश ने उसके भाई के सिर पर सरिया मारा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
उसके पैर से लेकर सिर तक कई दफा सरिए मारे गए। इसके बाद हमलावर धमकाते हुए भाग गए। व्यापारी ने घायल भाई को JAH पहुंचाया। यहां प्राथमिक इलाज के बाद घायल को लेकर KM हॉस्पिटल पड़ाव लक्ष्मीबाई कॉलोनी पहुंचे। जहां उसका उपचार चल रहा है।
Featured Post
50 साल की रेखा गुप्ता बन सकती हैं दिल्ली की नई सीएम
50 साल की रेखा गुप्ता बन सकती हैं दिल्ली की नई सीएम । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के लिए रेखा गुप्ता का नाम त...
-
PNB के खाता धारक कल शाम से Google pay और phone pay सुविधा का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं। खाता धारक ना ही अपने PNB के अकाउंट का बैलेन्स check ...
-
सस्ती एयरलाइन कैरियर इंडिगो ने भी बिज़नेस क्लास पैसेंजर्स को अट्रैक्ट करने का पूरा प्लान बना लिया है l इंडिगो ने भी 05 अगस्त 2024 से अपने एयर...
-
देश भर में आज (गुरुवार) को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा दीपावली का पवन पर्व । हर साल की तरह कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या ...