Saturday, January 18, 2025

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान, मोहम्मद शमी की वापसी

19 फरवरी से 9 मार्च के पीरियड में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए BCCI ने शनिवार को टीम इंडिया का ऐलान कर दिया।चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय  टीम की कप्तानी रोहित शर्मा को ही दी गयी  है, शुभमन गिल उपकप्तान होंगे। टीम में एक साल बाद तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को मौका मिला है। शमी चोट की वजह से नवंबर, 2023 से टीम से बाहर थे। चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से 9 मार्च के बीच पाकिस्तान और यूएई के 4 शहरों में होगी है। इनमें लाहौर, कराची, रावलपिंडी और दुबई शामिल हैं। भारतीय टीम के सभी मुकाबले दुबई में खेले जाएंगे। पाकिस्तान से भारत का मुकाबला दुबई में 23 फरवरी को होगा। 

कप्तान  रोहित और सिलेक्टर अजित अगरकर ने 15 मेंबर्स स्क्वॉड की जानकारी देते हुए बताया कि टीम में 4 ऑलराउंडर को जगह मिली है। 15 सदस्यीय टीम इस प्रकार है 


Friday, January 17, 2025

कस्टमर्स सैटिस्फैक्शन के मामले में भोपाल एयरपोर्ट की रैंकिंग में जबरदस्त उछाल, 42वें से 15 वें नंबर पर आया

कस्टमर्स सैटिस्फैक्शन के मामले में देश के 62 एयरपोर्ट पर हुए सर्वे में भोपाल एयरपोर्ट ने बड़ी छलांग लगाते हुए 15वीं रैंक हासिल की है। यह सर्वे जुलाई से दिसंबर तक किया गया था। 2024 के सर्वे के दूसरे राउंड के जारी रिजल्ट में भोपाल को 5 में से 4.74 अंक मिले हैं। जुलाई में राउंड 1 के रिजल्ट में भोपाल को केवल 3.70 अंक मिले थे और रैंक 43 थी। इस सर्वे में मप्र का खजुराहो 8 वें और ग्वालियर 10 वें नंबर पर है।


 

Monday, December 30, 2024

मेलबर्न टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 184 रन से हराया, टीम इंडिया 5 मैचों की सीरीज में 1-2 से पीछे

एक समय ड्रॉ की ओर बढ़ता मेलबर्न टेस्ट भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से 184 रन से हार गई है। इस हार के बाद टीम 5 मैचों की सीरीज में 1-2 से पिछड़ रही है। आखिरी मुकाबला सिडनी में 3 जनवरी से खेला जाएगा। मेलबर्न में सोमवार को ऑस्ट्रेलिया ने जीत के लिए 340 रन का टारगेट दिया था, लेकिन भारतीय टीम आखिरी पारी में 155 रन ही बना सकी। टीम ने एक समय 3 विकेट खोकर 120 रन बना लिए थे और एक सेशन बाकी था। 

 


Tuesday, December 17, 2024

इंदौर में होगी अब भीख देने वालों पर कार्यवाही ।

इंदौर को भिखारी मुक्त बनाने के लिए कलेक्टर इंदौर ने कड़ा कदम उठाया है । कलेक्टर आशीष सिंह ने धारा 144 के तहत एक आदेश तीन माह पहले निकाला था जिसमें भीख देने वाले पर भी FIR दर्ज़ करने के निर्देश दिए गए थे । अब इस आदेश को सख़्ती से लागू किया जाएगा । हाल के दिनों में मंदिरों के आसपास भीख माँगने वालों की संख्या बहुत तेज़ी से बढ़ गई है जो सामान्य जानता के लिए बड़ा सिर दर्द बन गए हैं ।

Monday, November 25, 2024

पहले ढाई साल फडणवीस और अगले ढाई साल शिंदे रहेंगे मुख्यमंत्री

अगर सबकुछ बीजेपी और आरएसएस के प्लान के मुताबिक रहा तो महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस की एक बार फिर ताज़पोशी हो सकती है, अगर ऐसा होता है तो देवेंद्र फडणवीस तीसरी बार महाराष्ट्र के CM बनने जा रहें हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ आरएसएस और BJP ने राज्य में सरकार चलाने का फॉर्मूला तय किया है।पहले ढाई साल फडणवीस और अगले ढाई साल शिवसेना चीफ एकनाथ शिंदे CM रहेंगे। CM पद छोड़ने के बाद फडणवीस को BJP का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया जाएगा।


Friday, November 15, 2024

ग्रेजुएशन डिग्री में लगने वाले टाइम को घटा बढ़ा सकेंगे स्टूडेंट्स: UGC

ग्रेजुएशन करने वाले स्टूडेंट्स के लिए UGC ने एक नई सुविधा प्रदान की है अब स्टूडेंट्स अगले एकेडमिक ईयर से ग्रेजुएशन में कोर्स ड्यूरेशन को घटा या बढ़ा सकेंगे। यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (UGC) ग्रेजुएशन 2025-26 एकेडमिक ईयर से ग्रेजुएशन की डिग्री पूरी करने के लिए एक नए फ्लेक्सिबल अप्रोच पर काम कर रहा है। इसके तहत ग्रेजुएशन डिग्री जो 3 से 4 साल में होती है, उसे स्टूडेंट्स कमकर दो से ढाई साल में कर सकेंगे। इसके साथ ही जो स्टूडेंट्स कमजोर हैं वो अपनी ग्रेजुएशन टाइम को 5 साल तक बढ़ा सकते हैं। यह जानकारी UGC चेयरमैन एम. जगदीश कुमार ने आईआईटी मद्रास के एक प्रोग्राम में गुरुवार को दी। IIT मद्रास के डायरेक्टर वी कामाकोटी ने इस पॉलिसी का सुझाव दिया था। इस पर UGC लंबे समय से काम रहा है।



Wednesday, November 6, 2024

अबकी बार, एक बार फिर से ट्रंप सरकार', अमेरिकी FOX न्यूज ने रिपब्लिकंस की जीत का किया ऐलान

अमेरिका में एक बार फिर ट्रम्प की सरकार बनने जा रही l  अमेरिकी FOX न्यूज ने रिपब्लिकंस की जीत का ऐलान कर दिया है l 

Featured Post

50 साल की रेखा गुप्ता बन सकती हैं दिल्ली की नई सीएम

50 साल की रेखा गुप्ता बन सकती हैं दिल्ली की नई सीएम । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के लिए रेखा गुप्ता का नाम त...